@HemaSinha1978
Hema Sinha
@HemaSinha1978 · 2:00

एक लेखक का व्यक्तित्व

article image placeholderUploaded by @HemaSinha1978
दिल में दबे और मानों को वो स्याही से बता जाती है। असंख्य विषयों पर लिखने वाला लेखक न जाने कितने ताने बाने बुनता चलता है। हर छोटी बड़ी बात को भी। वह शब्दों के मोती की तरह पि रोता रहता है। उसकी कलम उसका साथ बखूबी निभाती रहती है। उसके अकेले पन में। वो 1 अच्छे दोस्त का फर्ज अदा करती है। जहन में उठते सवालों का हल शब्दों में ढूंढ निकालता है। वह। खुद से ही प्रश्न और खुद से ही हल ढूंढ लेता है। 1 लेखक का वेतृत्व उसके शब्दों में साफ साफ झलकता है।

#swellcast #poetsofswell #collegevoiceofindia #HemaSinha1978

@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 0:49
हेलो हिमा सिनामेन मैं साबी बोल रही हूँ। तो जैसा कि आपने ये स्वेल पोस्ट में कहा कि 1 लेखक का व्यक्तित्व उसके शब्दों से पता चल जाता है। बहुत ही खूबसूरती से। आपने। 1 लेखक का व्यक्तित्व को इस स्वेल के थ्रू हमें समझाने की कोशिश की। बहुत ही प्यारी कविता लिखी है। आपने। मुझे बहुत ही अच्छी लगी। जैसा कि आपने कहा कि 1 लेखक का जो सवाल होता है वो खुद से वो करता है। और जवाब भी खुद ढूंढ लेता है। मन की जो फीलिंग्स है वो कागज में उतार देता है। बहुत ही सही कहा। आपने।
@priyahansdaoffi
Priya Hansda
@priyahansdaoffi · 0:14

@HemaSinha1978

हेलो हेमा ये पोस्ट आपकी काफी अच्छी थी और आपकी हिंदी भी काफी अच्छी है। ऐसे ही करते रहिये पोस्ट और ऐसे ही हम लोग को मेसेज देते रहिये।
@vicharnama
Laxmi Dixit
@vicharnama · 1:48
हेलो हेमा सिन्हा जी मैं लक्ष्मी बोल रही हूं आपकी कविता। 1 लेखक का व्यक्तित्व बहुत ही सुंदर शब्दों में आपने। 1 लेखक को बयां किया है। बिल्कुल सही कहा है आपने? कि 1 लेखक का व्यक्तित्व उसके शब्दों से ही पहचाना जाता है। 1 लेखक कहीं भी जाता है तो उसकी लेखनी उसके साथ जाती है और 1 लेखक 1 दृष्टा की तरह किसी भी चीज को ऑब्जर्व करता है और अपनी कलम की जादूगरी से उस चीज को अपने लेखन में उतार देता है 1 लेखक होने के नाते आपकी कविता मुझे बहुत अच्छी और दिल को छू लेने वाली लगी।
0:00
0:00